चक्रधरपुर, अगस्त 15 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार तड़के सुबह रेलवे ट्रैक पर शौच करने गई महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही राउरकेला जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक राउरकेला बंडामुंडा मुख्य मार्ग स्थित कुम्हार बस्ती निवासी सीता देवी (45) गुरुवार तड़के सुबह रेलवे ट्रैक पर शौच करने गई थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना न्यू डाउन लाइन पर पोल संख्या 410/26बी/1 और 410/26 बी के बीच हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...