पाकुड़, जनवरी 15 -- पाकुड़। तिलभिट्टा और कोटालपोखर रेलवे स्टेशन के बीच एलसी गेट संख्या 41/सी के पास रेलवे ट्रैक पर 1.57 मीटर लंबा रेल का टुकड़ा रखकर ट्रेन परिचालन बाधित करने मामले में रेल प्रशासन ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रानीपुर निवासी यार मोहम्मद शेख उर्फ जोकर (29 वर्ष), राहुल शेख (27 वर्ष) तथा कुमारपुर निवासी नजमी शेख (33 वर्ष) शामिल हैं। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर आरपीएफ, जीआरपी पाकुड़ और सीआईबी बर्दवान की संयुक्त टीम ने कुमारपुर क्षेत्र में छापेमारी कर पहले यार मोहम्मद शेख उर्फ जोकर और राहुल शेख को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने छह जनवरी की रात तिलभिट्टा स्टेशन क्षेत्र में मालगाड़ी के वैगनों से कोयला चोरी करने और 10 जनवरी की रात एलसी गेट संख्या 41/सी...