मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को अप लाइन एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। शव की पहचान राजगढ़ निवासी के रुप में हुई है। डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। स्टेशन मास्टर के मेमो से पड़री पुलिस को शव मिलने की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आस-पास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस ने शव की पहचान राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर बरहो गांव निवासी राहुल कोल पुत्र पप्पू कोल के रुप में की। उपनिरीक्षक रामनगीना यादव ने बताया कि मृत युवक के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि गांव मे...