सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- रेणुकूट,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चाचा कालोनी के समीप सोमवार की रात में एक युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है। रेणुकूट के शिवा पार्क निवासी 26 वर्षीय गौरीशंकर राजभर पुत्र जितेंद्र राजभर का शव सोमवार की रात एक बजे रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी। मृतक के पिता जितेंद्र राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र गौरीशंकर का बीते दो वर्षों से दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से संबंध था। इसको लेकर कई बार थाने में पंचायत भी हो चुकी थी। ...