बस्ती, सितम्बर 19 -- बभनान। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत मिले शव की चार दिन बाद शिनाख्त हुई। मृतक के पुत्र ने मर्चरी हाउस पहुंचकर शव की पहचान की। 15 सितंबर की देर रात टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में अप लाइन पर एक शव मिला था। शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और शव को मर्चरी हाउस बस्ती में रखवा दिया गया। 18 सितंबर को कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी राज गुप्ता ने जीआरपी थाना बस्ती पहुंचकर शव की पहचान अपने पिता केशराम गुप्ता के रूप में की। इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...