प्रयागराज, जून 25 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के पयासी के पूरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सिर व दोनों पैर के पंजे गायब होने से हत्या कर शव रेलवे लाइन किनारे फेंके जाने की आशंका व्यक्त की गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पयासी गांव में बुधवार की भोर में ग्रामीण टहलते हुए रेलवे लाइन किनारे पहुंचे, तो ट्रैक पर एक सिर कटी युवक की लाश पड़ी मिली। उसके दोनों पैर के पंजे भी गायब थे। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं मिल सकी। उसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। मृतक के शरीर पर पीले रंग ...