भभुआ, सितम्बर 21 -- गोली मार हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का परिजन जता रहे हैं आशंका बोले डीएसपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का चलेगा पता, आवेदन मिलने पर कार्रवाई भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से मोहनियां पुलिस ने रविवार को युवक का शव बरामद किया। मृतक 22 वर्षीय श्रीकांत पांडेय भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी सच्चिदानंद पांडेय का पुत्र था। हालांकि जब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, तब उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए लाने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान की। इस घटना की सूचना कसेर में पहुंचते ही गांव के ग्रामीण व परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और युवक की गोली हत्या करने की आशंका जताते हुए सदर अस्पताल गेट के पास रोड पर शव को रख डेढ़ घंटे...