मेरठ, नवम्बर 16 -- परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार सुबह ट्रैक के किनारे एक वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन से गिरने के कारण महिला की मौत हुई है। पहचान न होने के कारण मामला अधर में लटका रहा। वहीं, शनिवार को सोशल मीडिया पर चल रही सूचना को देखकर शताब्दीनगर निवासी महिला का बेटा सचिन जीआरपी थाने पहुंचा। उसने मृतक महिला की पहचान अपनी मां दयावती (65) के रूप में की। सचिन ने बताया कि शुक्रवार को उसकी मां मोदीनगर में रहने वाली बेटी पूनम से मिलने के लिए घर से निकली थीं लेकिन यह हादसा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...