कानपुर, नवम्बर 19 -- बीती रात्रि अक्षयवट आश्रम के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त मृतक के छोटे भाई ने बड़े भाई सनी के रूप में की है। वहीं भाई ने कुछ लोगों के खिलाफ भाई की हत्या किये जाने की तहरीर एसपी को दी। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर स्थित झींझक रेलवे स्टेशन अक्षयवट आश्रम के समीप बीती रात्रि डाउन लाइन खम्भा नं०-1081/12-14 के समीप ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आये अज्ञात युवक की मौत की शिनाख्त मृतक के छोटे भाई दीपक ने अपने चालीस वर्षीय बड़े भाई विनय कुमार उर्फ शनी पुत्र कुंवर लाल निवासी वार्ड नं०-दस राजेन्द्र प्रसाद नगर झींझक के रूप में की। मृतक अपने पीछे पत्नी ज्योति, पुत्र प्रशान्त कुमार, अनिकेत गौतम को छोड़ गये। दीपक ने बताया कि भाई मजदूरी करने कानपुर जाते थे। भाई दीपक ने कस्बा के ही कुछ व्यक्तियों पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंके ...