हापुड़, जुलाई 6 -- गांव अल्लाबख्शपुर के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी शिनाख्त गढ़ के बड़ा मोहल्ला निवासी सुरेश (40 वर्ष) पुत्र राजे के रूप में हुई। सुरेश के शव की स्थिति देखकर आशंका है कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार सुरेश शनिवार शाम से लापता था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, मामला आत्म हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जांच कराई जा रही ...