बिजनौर, अगस्त 20 -- रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर बिजनौर मोर्चरी भेज दिया। राहुखेड़ी कोरा कस्बा जलालाबाद के निकट नजीबाबाद- फजलपुर रेलवे अप लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, लोगो के इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, जलालाबाद चौकी प्रभावी सौरभ सिंह मौके पहुंचे, और शव को कब्जे में लिया, पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष है, पुलिस के अनुसार ट्रेन से गिरने से व्यक्ति की मृत्यु होने की संभावना है, फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत बिजनौर मोर्चरी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...