बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती से बभनान रेल खंड पर गौर व टिनिच रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला। बलुआ समय माता मंदिर के निकट से गुजर रही रेल लाइन पर शव कटा हुआ पड़ा था। बुधवार सुबह वहां से गुजरने वालों ने रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ शव देखा तो सूचना पुलिस चौकी टिनिच और जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके जब से गौर से टिनिच जाने का टिकट मिला। इससे संदेह होता है कि वह किसी पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहा था या करना चाहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास कर रही है। टिनिच चौकी प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष है और उसके पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...