उन्नाव, नवम्बर 6 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के रावतपुर रेलवे स्टेशन के निकट संदिग्ध हालत में गुरुवार दोपहर 28 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान न होने पर माच्र्युरी में रखवा दिया। आशंका जताई जा रही कि हत्या के बाद शवच ट्रैक पर फेंक गया। रावतपुर रेलवे स्टेशन से बीघापुर की ओर अकबरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के निकट युवती का शव पड़ा मिला। काले रंग का कुर्ता व सफेद सलवार शरीर पर है। पैर में बिछिया पहने होने से विवाहित होने की संभावना जताई गई। स्थानीय लोगों में युवती की हत्या कर ट्रेन से फेंके जाने की चर्चाएं हैं। सीओ मधुपनाथ मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। बताया कि शव के पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। पहचान के बाद ही घटना के विषय में सही जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...