गंगापार, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के दूसौती गांव में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में ग्रामीणों ने ट्रेन से युवक के गिरने की आशंका व्यक्त की है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से उसकी पहचान कर ली गई है। हंडिया के दूसौती गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक मेंटेनर को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। सिर में चोट ज्यादा लगने से उसकी मौत हो गई थी। ट्रैक मेंटेनर ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से उसकी पहचान झारखंड के गांव कोन बेगी लोचो टोला थाना रंगारी निवासी 27 वर्षीय विवेक आनंद पुत्र गेरे बोरी लकड़ा के रूप में हुई है। मृतक के ...