औरंगाबाद, जनवरी 24 -- जिले के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर शनिवार को दक्षिण डाउन लाइन में पोल संख्या 26 से 28 के बीच बरीमल गांव के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के पचरिया गांव निवासी राम प्रसाद यादव के 36 वर्षीय पुत्र आकेश कुमार उर्फ जनवरी के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी के दौरान जेब से मिले रेल टिकट और कागजात के आधार पर पहचान की और परिजनों को सूचित किया। परिजनों के अनुसार आकेश एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत था और किसी आवश्यक कार्य से सासाराम गया था। जेब से सासाराम से जाखीम स्टेशन का टिकट भी बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रेन के गेट पर खड़ा रहा होगा और संतुलन बिगड़ने से...