लखीमपुरखीरी, जून 30 -- मैगलगंज, संवाददाता। सीतापुर-शाहजहांपुर रेलमार्ग पर स्थित रहजनिया गांव के समीप सोमवार सुबह एक मोर का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी को ट्रैक के किनारे मृत मोर दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत मैगलगंज रेलवे स्टेशन मास्टर और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) शाहजहांपुर को दी गई। आरपीएफ के निर्देश पर रेलकर्मी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद मैगलगंज रेंज के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा मैगलगंज रेंज विनोद भारती ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि मोर की मौत ट्रैक से गुजर रही किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने कहा कि मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्स...