नवादा, अप्रैल 26 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा में किउल-गया रेलखंड पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप की है। वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचना पर गुरुवार की रात करीब 12 बजे पुलिस ने बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया। शव का सिर व धड़ दोनों अलग-अलग था और रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर से बरामद किया गया। शुक्रवार की सुबह युवक के शव की पहचान की गयी। मृतक 19 वर्षीय सोहित कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के गरेड़िया बिगहा गांव के उपेन्द्र चौधरी का बेटा बताया जाता है। मृतक सोहित पंचायत की मुखिया आशो देवी के जेठ (उपेन्द्र चौधरी) का बेटा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट त...