हरदोई, नवम्बर 28 -- कछौना। दलेलनगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। थाना रहीमाबाद लखनऊ के ग्राम बहर निवासी रामखेलावन ने बताया, उसने बहन सोनेश्री की शादी 20 साल पहले समोधा निवासी नरेश से की थी। शराब पीकर नरेश आये दिन घर में बहन से मारपीट करता था। गुरुवार की रात नरेश की मां ने मायके में फोन कर सोनेश्री के साथ मारपीट होने की बात बताई थी। शुक्रवार की सुबह मायके से भाई राजबहादुर और रामखेलावन समोधा पहुंचे तो बहन का शव दलेलनगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने स्थानीय कोतवाली आकर पति पर हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंकने का आरोप लगाया है। प्रभारी थाना...