हरदोई, मई 1 -- हरदोई। शादी से नौ दिन पहले मजदूर का शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला। घटना के बारे में परिवारिजन चुप हैं, जबकि बुधवार रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की चर्चाएं हैं। जीआरपी भी आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटेहा निवासी अजीत मजदूरी करता था। अजीत की शादी तय थी। नौ मई को हरियावां क्षेत्र के गांव मे बारात जानी थी। घर में बारात की तैयारियां चल रही थीं। बुधवार की रात अजीत बिना बताए घर से निकल आए। काफी देर तक घर न आने पर परिवारीजन ने खोजबीन की पर पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह अजीत का शव मंगली पुरवा फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत मिला। पास में मिले आधार कार्ड और मोबाइल से पहचान हुई। परिवारीजन मौके पर आ गए। घटना के बारे में वह लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। जबकि गांव में आत्महत्या...