हरदोई, सितम्बर 19 -- हरदोई। लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर करना स्टेशन के फाटक से पहले डाउन लाइन पर फोरमैन का शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा मिला। उसके पास से मिले पहचान पत्र से परिजनों को सूचना दी गई। भाई ने दोस्त पर हत्या की आशंका जताई है। मुहुईपुरी निवासी 25 वर्षीय बाबू फरीदाबाद के कंपनी में फोरमैन का काम करता था। मृतक के भाई सतीश ने बताया कि उसके भाई बाबू ने फोन पर बताया था कि वह अपने दोस्त बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के मानपुर अमखेरवा के साथ राजरानी एक्सप्रेस से आ रहा है पर वह ट्रेन आने के समय के बाद भी काफी देर तक घर नहीं पहुंचा। तब परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। उसके फोन नंबर पर संपर्क किया, जो बंद बता रहा था। इस बीच पुलिस के माध्यम से जानकारी हुई करना स्टेशन से पहले फाटक के पास शव पड़ा है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां सतीश ने अपने भाई बाबू क...