देवरिया, अगस्त 10 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार सुबह यात्रियों ने ट्रैक पर शव देखा और इसकी सूचना स्टेशन के कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंची रेलवे की पुलिस ने शव की पहचान गोरखपुर जिले के कोलुहा निवासी ओम प्रकाश गोड़ (65) पुत्र धुरवारी के रूप में की। रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि ओम प्रकाश गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। गार्ड के मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...