भदोही, मई 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ज्ञानपुर रोड स्टेशन और भीटी स्टेशन के मध्य सराय जगदीश के पास शुक्रवार की रात रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव मिला। उसे कब्जे में लेने को लेकर गोपीगंज थाने एवं रेलवे की पुलिस में तकझक भी हुई। आला अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद शव को थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। उधर, घटना के कारण सवारी गाड़ी डेमू करीब एक घंटे तक घटना स्थल पर रुकी रही। प्रयागराज के भीटी और ज्ञानपुर रोड स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 273/3 पर गाड़ी संख्या 65131 से एमआरओ होने की सूचना ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर आई। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल अजय श्रीवास्तव तथा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुंचे। जवानों ने देखा कि अज्ञात वृद्ध का शव ट्रैक के बीच पड़ा था। जिसे रेलवे ट्रैक से हटाया गया और स्थानीय पुलिस क...