सहारनपुर, नवम्बर 21 -- लाखनौर के निकट गुरुवार रात रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में एक 16 वर्षीय किशोर का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिली कि लाखनौर के निकट पिलर संख्या 170 के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जब से मिले कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान दिल्ली के थाना डावरी न्यू जनकपुरी निवासी तबरेज पुत्र तैयब के रुप में की। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि तबरेज 16 नवंबर 2025 को घर से गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाना डावरी पर दर्ज कराई गई थी तथा यह मूक बधिर है। आशंका जताई जा रही है कि किसी चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...