गंगापार, दिसम्बर 10 -- कौंधियारा/करछना,हिंस। करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के पास दो हफ्ते पूर्व रेलवे पटरी पर मिला अज्ञात शव आखिरकार पहचान में आ गया। परिजनों ने फोटो देखकर युवक की पुष्टि की, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के सामने रेलवे पटरी पर 25 नवंबर की देर रात एक युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने उसे अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और उसकी पहचान के प्रयास जारी थे। बुधवार को इस मामले में बड़ा अपडेट आया, जब डीहा गांव के अशोक यादव ने थाना पहुंचकर फोटो देखा और मृतक की पहचान अपने 22 वर्षीय बेटे अंकित यादव के रूप में की। परिजनों के अनुसार, अंकित 25 नवंबर की शाम करीब 6 बजे घर से पैदल ही निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल सका था। अंकित तीन भाइयों में स...