मेरठ, जून 5 -- मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार शाम बरामद शव की शिनाख्त परिवार के लोगों ने 12वीं के छात्र के रूप में की है। परिजनों ने छात्र के एक दोस्त और उसके भाई पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मंगलवार रात थाने पहुंचे विकास नगर शिवपुरम निवासी परिजनों ने बताया कि उनका बेटा नितिन कक्षा 12 का छात्र है। उसका दोस्त शानू मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे नितिन को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद से नितिन का सुराग नहीं मिला। पुलिस के कहने पर मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने रेलवे ट्रैक पर बरामद हुए शव की शिनाख्त नितिन के रूप में की। बुधवार सुबह थाने पहुंचे नितिन के चाचा भीम सिंह और परिवार के लोगों ने नितिन की हत्या का आरोप लगाया। भीम सिंह ने तहरीर दी कि परतापुर के काशी गांव की रहने वाली एक किशोरी और उसके भाई से...