कौशाम्बी, अगस्त 21 -- रेलवे ट्रैक पर बुधवार शाम किशोरी का रक्तरंजित शव मिला। इसकी जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चरवा थाने के दालियानपुर गांव के सामने बुधवार शाम को डीएफसीसी डाउन लाइन खम्भा नम्बर 299/36 के समीप 17 वर्षीय किशोरी का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। रेलवे लाइन की तरफ गए लोगों ने ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव की शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची मां मंजू देवी ने शव की...