समस्तीपुर, जुलाई 12 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के हनुमान नगर ढ़ाला के पास रेलवे ट्रैक के बगल से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी। मृतक की उम्र तकरीबन 50 वर्ष बतायी जा रही है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन दुर्घटना का शिकार होना प्रतीत हो रहा है। मृतक के बदन पर जिस तरह के जख्म मिले है और जिस तरीके से शव ट्रैक पर पड़ा मिला है, इससे ट्रेन दुर्घटना ही प्रतीत हो रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम ही उक्त अधेड़ किसी ट्रेन की चपेट में आया और उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी और स्थानीय थाना को दी। लोगों का कहना था कि काफी देर तक जीआरपी व स्थानीय थाना अपने अधिकार क्षेत्र पर ही माथापच्ची करती रही। हालांकि...