कौशाम्बी, जून 27 -- सिराथू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। वह हादसे का शिकार हुआ या खुदकुशी की, अथवा हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया, फिलहाल यह साफ नहीं है। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। यात्री व स्थानीय नागरिक शुक्रवार की सुबह सिराथू रेलवे की ओर गए तो देखा कि वहां एक करीब 50 साल के व्यक्ति की पटरी पर लाश पड़ी थी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने छानबीन शुरू की। तमाम प्रयासों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पहचान के लिए शव की तस्वीरें सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही हैं। जिले के साथ पड़ोसी जनपदों के थानों से भी गुमशुदाओं की जानकारी मांगी गई है। मृ...