धनबाद, अक्टूबर 8 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। आद्रा रेल मंडल अंतर्गत महुदा-खानुडीह रेलखंड के खरखरी हॉल्ट से कुछ दूरी पर मंगलवार की सुबह अज्ञात महिला (50) का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेल पटरी के किनारे महिला का शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था, वहीं मृतका का दायां हाथ शव के पास ही पड़ा मिला। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो पाई। महुदा आरपीएफ व मधुबन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मधुबन थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा। इधर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना के बाद कई सवारी व दूरगामी ट्रेनें खानुडीह स्टेशन ...