सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में अचानक भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा नीचे गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली रेल सेवाएं प्रभावित हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था। नई दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12017) को केवल हरिद्वार तक ही संचालित किया, जबकि हरिद्वार से देहरादून के बीच इसका संचालन रद्द रहा। इससे देहरादून जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और उन्हें वैकल्पिक साधनों की तलाश करते देखा गया। इसी प्रकार बाड़मेर से वाया सहारनपुर ऋषिकेश जाने वाली बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14888) को केवल सहारनपुर तक ही चलाया ग...