गंगापार, सितम्बर 10 -- क्षेत्र के तुलापुर यूसुफपुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर मंगलवार रात ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह गांव के लोगों ने देखा तो घटना की सूचना सोरांव पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया परन्तु पहचान नहीं हो पाई। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर मजरा तुलापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव गांव के लोगों ने देखते ही पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर खून जमा हुआ था, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि घटना मंगलवार रात की हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...