बदायूं, फरवरी 15 -- रेलवे क्रासिंग बंद होने के दौरान डग्गामार डबल डेकर बस चालक ने रेलवे ट्रैक से बस निकालने का प्रयास किया था। जिससे बस ट्रैक पर फंस गई थी। बस फंसते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्री बस से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन मंगाकर बस का निकलवाया। इस दौरान बस चालक मौके से फरार हो गया। आरपीएफ ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 12 फरवरी को रेलवे विभाग द्वारा बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर शेखूपुर रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। मरम्मत कार्य के चलते सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक क्रासिंग बंद रहा। इसी दौरान डग्गामार डबल डेकर बस चालक ने रेलवे ट्रैक के ऊपर से बस निकालने का प्रयास किया। जिससे बस ट्रैक पर पटरियों के बीच फंस गई। जिससे यात्रियों म...