बिजनौर, अप्रैल 26 -- चीनी मिल में जा रहा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक पर जाकर अचानक बंद हो गया। इसी दौरान अप लाइन पर पैसेंजर ट्रेन व डाउन लाइन पर मालगाड़ी (बीसीएन) आ रही थी। गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद आनन फानन में पैसेंजर ट्रेन को आउटर सिग्नल जबकि मालगाड़ी को पहले ही रोक दिया गया। गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, बाद में क्रेन मंगाकर ट्रक को ट्रैक से हटाकर आरपीएफ ने अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार चंदोक रेलवे स्टेशन के अन्तर्गत बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर फाटक संख्या 495बी पर गुरुवार शाम चार बजे गन्ने का ओवरलोड ट्रक रेलवे ट्रैक पर जागर खराब हो गया और ट्रैक के बीचोंबीच रुक गया। उसी समय डाउन ट्रैक पर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 54464 ऋषिकेश-चंदौसी यात्री गाड़ी आ रही थी तथा अप ट्रैक पर बीसी...