जहानाबाद, अप्रैल 16 -- पटना - गया रेलखंड के नदवां व तारेगना स्टेशन के बीच हुई घटना जेसीबी से ट्रैक्टर हटाने के बाद ट्रेनों की शुरू हुई आवाजाही रेलखंड के लेवल क्रॉसिंग गेट 20 बी पर फंसा था ट्रैक्टर एक घंटा दस मिनट तक ट्रेनों का परिचालन कर दिया गया था निलंबित जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दानापुर रेल मंडल का एक प्रमुख पटना - गया रेलखंड के नदवां और तारेगना रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट 20 बी पर बुधवार को एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर के फंस जाने से ऊक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। अनहोनी की आशंका के मधेनजर तकरीबन एक घंटा 10 मिनट तक रेल खंड के अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया गया था। इससे ऊक्त अवधि में संचालित होने वाली ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में जेसीबी से ट्रैक्टर को हटाया गया और रेलवे ल...