बलिया, जुलाई 21 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। इंदारा-भटनी रेलखंड पर तिरनई खुर्द गांव के पास सोमवार की सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव रेल पटरी पर पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के बाद शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। कुछ लोग रेल पटरी की ओर से गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर युवक के शव पर पड़ी। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। कुछ लोगों ने युवक को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसका एक हाथ रेल पटरी के किनारे पड़ा हुआ था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मौजूद कागजातों आदि के अधार पर उसकी पहचान...