बागपत, दिसम्बर 11 -- दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर अज्ञात तत्वों ने ट्रेन को पलटाने की साजिश रची। बावली रेलवे हाल्ट और बड़ौत रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल डालकर रखा गया था। शामली की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट की सतर्कता और इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हादसा टल गया। इस सूचना से रेलवे विभाग से लेकर पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँचे रेलवे व पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। ट्रैक से लोहे का पोल हटाकर मालगाड़ी को रवाना किया जा सका। इस मामले में बड़ौत कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, यह घटना बावली रेलवे हाल्ट के पास बुधवार देर शाम करीब 7:47 बजे की हैं। दिल्ली से सहारनपुर के लिए मालगाड़ी 4395जीडी बड़ौत से रवाना हुई थी। रेलवे हाल्ट पर लोहे का पोल दिखने पर लोको पायलट सुभाष चंद्रा ने इमरजेंसी ब्रेक लगा मालगाड़ी...