देहरादून, मई 29 -- UP News: देश के मैदानी शहरों में तपती गर्मी के बीच बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। इसी के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों के संचालन पर बरा प्रभाव पड़ा है। यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, आदि रूटों पर ट्रेनों का संचालन कई घंटों तक ठप रहा। दूसरी ओर, रेलवे विभाग की ओर से चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों के लिए वेटिंग चल रही है। ऐसे में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेल मुसाफिरों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने के बाद यूपी सहित अन्य राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं की वजह से हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रैक दो घंटे तक बाधित रहा। साथ ही ट्रैक की विद्युत लाइन टूटने के कारण ...