देवरिया, अक्टूबर 4 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिंदुस्तान टीम। गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर शुक्रवार की रात से तेज़ हवा और झमाझम बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़-पौधे टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जहां- जहां ट्रेनें थीं, उन्हें वहीं रोक दिया गया है। रेलवे कर्मी रात से ही ट्रैक को साफ करने में जुटे हुए हैं। बिहार बॉर्डर के समीप बनकटा थाना क्षेत्र के 415 किलोमीटर पोल के पास डाउन ट्रैक पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। इसके अलावा बनकटा से मैरवा के बीच, देवरिया - नूनखार के बीच अहिल्यापुर के पास, देवरिया से बैतालपुर के बीच, तथा चौरीचौरा और गौरीबाज़ार के बीच पेड़ गिरने से अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित हैं। सुबह से ही ट्रेनों का संचालन ठप है। भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर 12408 अमृतसर एक्सप्रेस, जबकि बनकटा रेलवे ...