हापुड़, जुलाई 6 -- पिलखुवा। दिल्ली लखनऊ रेलवे ट्रैक पर प्रतिदिन 40 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में मासूम कटी पतंग को पकड़ने के लिए जान खतरे में डालकर ट्रैक पर ही दौड़ लगा देते है। शनिवार के अंक में आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके चलते शनिवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने अभियान चलाकर पतंग पकड़ने वाले मासूमों और लोगों को जागरूक किया है। बता दें रक्षा बंधन पर्व से पूर्व आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज जाता है। मासूम जान पर खेलकर कटी पतंग को पकड़ते है। जिससे मासूमों की जान के लिए खतरा बन जाता है। दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मासूम ट्रैक पर खड़े होकर पतंग कटने का इंतजार करते है। वहीं नगर वासियों ने प्रशासन से अभियान चलाने की मांग की थीं। कोतवाली क्षेत्र के चंडी फाटक पर प्रतिदिन शाम के स...