बिजनौर, फरवरी 22 -- ग्राम जैतरा स्थित रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से घटना की बारीकी से जांच में जुट गई है। शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गांव जैतरा स्थित रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किया। पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त छोटी मांझी उर्फ गुडुवा पुत्र डोमन मांझी निवासी जिला गया, बिहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर निशान बने हुए हैं। आशंका जताई जा रही है मृतक की ट्रेन से गिरने से ...