कौशाम्बी, अगस्त 17 -- बिदनपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह रेल ट्रैक पर एक महिला का शव दो टुकड़ों में कटा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसने खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई अथवा हत्या कर शव फेंका गया, फिलहाल यह भी साफ नहीं है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर गांव के ग्रामीण रविवार सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन की ओर गए तो देखा कि डीएफसी रेललाइन पर एक महिला का शव दो टुकड़ों में कटा पड़ा था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की। तमाम कोशिशों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। करीब 30 वर्षीय महिला ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों ...