चंदौली, अगस्त 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीया राया चौहान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के सकरौड़ी गांव निवासी वकील चौहान की पत्नी राया चौहान रक्षाबंधन त्यौहार पर संघती गांव स्थित अपने मायके आई हुई थी। शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह महेवा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त कर मृतका के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं रोते बिलखते प...