एक संवाददाता, फरवरी 17 -- बिहार में रेलवे ट्रैक पर दो शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।  जानकारी के मुताबिक, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच सहसपुर पंचायत के मनमा टपानी के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार की अलसुबह दो लोगों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थें और सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही इलाके में एकाएक सनसनी फैल गई है। डेड बॉडी देखने के लिए घटनास्थल पर इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि 55577 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के क्रम में एक युवक का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया है। सोमवार की अलसुबह समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने जोगियारा रेलवे स्ट...