बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बरौनी। रेल प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद रेलवे ट्रैकों पर दुधारू पशुओं को खुलेआम विचरण करते देखा जा सकता है जो कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। रेलवे ने ट्रैकों को सुरक्षित रखने के लिए घेराबंदी भी कर रखी है लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां तक कि बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर भी दुधारू पशुओं का आना-जाना लगा रहता है। इससे यात्रियों को आवागमन में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...