देवरिया, जुलाई 16 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। भटनी-वाराणसी रेल खंड पर परान छपरा गांव के समीप बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर सूखा पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से ओएचई लाइन भी टूट गई और ट्रेनें विभिन्न जगहों पर खड़ी हो गई। घंटों प्रयास के बाद रेल संचलन शुरू हुआ। साथ ही 10 घंटे बाद ओएचई लाइन ठीक कर रेल कर्मियों ने रेल संचलन पूरी तरह से सामान्य कर दिया। रेल संचलन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरहजिया ट्रेन का निरस्त कर दिया, जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया। सलेमपुर क्षेत्र में भोर से ही हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। सवा छह बजे अचानक परान छपरा गांव के समीप सूखा पेड़ रेलवे लाइन पर गिर गया। पेड़ के गिरने से ओएचई लाइन भी टूट गई। उस समय भटनी से वाराणसी को जा रही पैसेंजर ट्रेन पर भी तार गिर ...