बेगुसराय, जून 11 -- बखरी,निज संवाददाता। सलौना व इमली स्टेशन के बीच बभइन रेलवे ढाला के निकट बुधवार की सुबह एक किशोरी का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा था और किशोरी का सिर धड़ से अलग था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया और देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतका की पहचान परिहारा थाना के परिहारा गांव निवासी अयोध्या तांती की करीब 16 वर्षीया पुत्री रंजना कुमारी के रूप में की गई है। पहले तो मृतका की पहचान नहीं हो सकी लेकिन बाद में परिजनों के आने पर शव की शिनाख्त हुई है। बताया गया है कि वह तीन दिन पहले खगड़िया जिले के गंगौर थाना इलाके में अपने ननिहाल में किसी शादी समारोह में गई हुई थी जिसके बाद बुधवार को उसका शव मिला है। वह जींस और टॉप पहने हुए थी और उसके पॉक...