हरदोई, मार्च 1 -- हरदोई। लखनऊ बरेली रेलवे लाइन पर कोतवाली देहात क्षेत्र में कोर्रिया गांव के पास एक युवक का शव दो पटरियों के बीच में पड़ा मिला। उसके पास मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई, जिससे उसकी पहचान हुई। कोतवाली देहात के खेरवा गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र सुबोध की अभी शादी नहीं हुई थी। वह नशे का आदी था। शुक्रवार की देर रात घर से बिना बताए निकल आया था। तभी पुलिस से जानकारी मिली कि सुबोध का शव कोर्रिया गांव के पास बरेली लखनऊ रेलवे लाइन पर दो पटरियों के बीच पड़ा है। वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। शव की सुबोध के रूप में पहचान की। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...