मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलखंड के मझौलिया गुमटी नंबर पांच के पास मंगलवार को रेललाइन किनारे झोपड़ी में आग लगने से 25 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ऐहतियातन रेलखंड पर 10.32 बजे से लेकर 10.57 बजे तक परिचालन बंद कर दिया गया था। इस कारण दरभंगा-नई दिल्ली 12565 बिहार संपर्कक्रांति सुपरफास्ट मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 30 मिनट रुकी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को हाजीपुर के लिए 10.58 बजे रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार 10.20 बजे के करीब रेल ट्रैक किनारे की झोपड़ियों में आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर आपीएफ और रेल पुलिस के साथ परिचालन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल 10.32 बजे रेलवे कंट्रोल को सूचना देकर मुजफ्फरपुर और रामदयालुनगर स्टेशन की ओर से परिचालन ...