कन्नौज, जुलाई 16 -- मिरगावां,संवाददाता। मंगलवार को कस्बे के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ की टीम ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली गुरसहायगंज की चौकी मझपुरवा के अंतर्गत मिरगावां में रेलवे ट्रैक किनारे किलोमीटर 97/22 98/1 के बीच रेलवे ट्रैक पर निकल रहे की मैंन ने लगभग 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। रेलवे ट्रैक किनारे शव पड़ा होने की जानकारी उसके द्वारा मिरगावां रेलवे गुमटी न.112/सी पर तैनात गेटमैन, विभागीय अधिकारियों समेत कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर आरपीएफ फर्रुखाबाद से इंदल सिंह, शिव सिंह सहित चौकी प्रभारी मुझपुरवा धीरेन्द्र सिंह ने हमराहियों ...