गोरखपुर, अगस्त 5 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी नंदलाल की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार सुबह पतरा बाजार गांव के पास रेलवे लाइन पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी गायत्री देवी ने दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, एक साल पहले नंदलाल ने अपनी जमीन 15 लाख रुपये में बेची थी। इसमें दो प्रॉपर्टी डीलरों ने कमीशन लेकर सहयोग किया था। बाद में उन्होंने मृतक को दूसरी जमीन दिलाने के नाम पर 5 लाख एक व्यक्ति के खाते में और 4 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए, लेकिन, अब तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। आरोप है कि 4 अगस्त की रात दोनों डीलर नंदलाल के घर पहुंचे उन्हें शराब पिलाई और फिर अपने साथ लेते गए। अगल...